ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरटोले-मोहल्ले में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर अर्पित किया अर्घ्य

टोले-मोहल्ले में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर अर्पित किया अर्घ्य

महनार, निज संवाददाता। टोले-मोहल्ले में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर अर्पित किया अर्घ्यटोले-मोहल्ले में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर अर्पित किया...

टोले-मोहल्ले में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर अर्पित किया अर्घ्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरTue, 01 Nov 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

महनार, निज संवाददाता

भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का पर्व छठ सोल्लास संपन्न हो गया। इस अवसर पर छठव्रतियों ने गंगा नदी के महनार बाजार घाट, सतीआरा, मजलिसपुर, अल्लीपुर,हबड़ाहा यज्ञ घाट, हसनपुर तीनमुहानी, बोर्डर घाट के अलावा वाया नदी के विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। गंगा नदी किनारे कीचड़ को देखते हुए महनार में इस साल अधिकांश लोगों ने अपने अपने टोले-मोहल्ले में कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर भगवान भास्कर को सुबह और शाम का अर्घ्य अर्पित किया।

इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस अवसर पर एसडीओ सुमित कुमार,एसडीपीओ एसके पंजियार,सीओ रमेश प्रसाद सिंह, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार, महनार थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का दौरा कर विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। छठ व्रत के दौरान सड़कों पर लोगों को आने -जाने में कठिनाई न हो, इसके लिए भी प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि छठ व्रत के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से छठ का त्योहार संपन्न हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े