करनौती पंचायत के सभी मुखिया प्रत्याशी मतगणना से असंतुष्ट
महनार प्रखण्ड करनौती पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना से असंतुष्ट होते हुए ईवीएम का हर मतदान केन्द्र का परिणाम दिखाने की मांग की...

हाजीपुर। नगर संवाददाता
महनार प्रखण्ड करनौती पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना से असंतुष्ट होते हुए ईवीएम का हर मतदान केन्द्र का परिणाम दिखाने की मांग की है। इस संबंध में चारों मुखिया प्रत्याशियों ने डीएम, मुख्यमंत्री, निर्वाचन आयोग आदि को आवेदन भेजा है। डीएम को आवेदन में महनार प्रखण्ड के करनौती पंचायत क्षेत्र संख्या 03 के मुखिया प्रत्याशी रामलगन राम, राजनाथ पासवान, रामसिंहासन और बैजू चौधरी ने बताया कि महनार प्रखंड के मतगणना 10 दिसंबर को हुई थी, जिसमें वोट की गिनती बिना ईवीएम दिखाए ही की गई।
सभी प्रत्याशियों को इवीएम के रिजल्ट सेक्शन को नहीं दिखाया गया और परिणाम घोषित कर दिया गया। सभी प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि जब सभी चारों प्रत्याशियों ने ईवीएम दिखाने की मांग की, तो तैनात पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की कर तथा कॉलर पकड़कर खींच-खांचकर बाहर कर दिया। आवेदन में बताया गया है कि पंचायत में 18 बूथ हैं। इसमें से एक भी ईवीएम का रिजल्ट सेक्शन खोलकर नहीं दिखाया गया। सभी प्रत्याशी मतगणना केन्द्र के अंदर गए और 25 मिनट में ही मतगणना कर्मियों ने गिनती होने की जानकारी देते हुए वोट लिखने की बात बताई।
कभी शून्य लिखाया जाता तो कभी 20 लिखवाया जाता था। सभी प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मतगणना केन्द्र पर जीते हुए प्रत्याशी सुधा देवी के पिता नागेश्वर चौधरी भी मौजूद थे, जो कि कुछ दिन पहले महनार प्रखण्ड के बड़ाबाबू रह चुके हैं और अभी वर्तमान में हाजीपुर में पदस्थापित हैं। इन पर मतगणना कर्मी से मिलीभगत कर अपनी पुत्री सुधा कुमारी को जीत घोषित कर देने का आरोप लगाया। सभी प्रत्याशियों ने मतगणना केन्द्र की ईवीएम रिजल्ट का फुटेज दिखाने की मांग की है।
