Agricultural Workshop and Entrepreneur Conference Held in Vaishali to Promote Young Farmers आर्या परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsAgricultural Workshop and Entrepreneur Conference Held in Vaishali to Promote Young Farmers

आर्या परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन

हाजीपुर में आर्या परियोजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली में एक दिवसीय कार्यशाला सह उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और किसानों को कृषि व्यवसाय अपनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 21 Jan 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
आर्या परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन

हाजीपुर। सं.सू. कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली में आर्या परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सह उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, डॉ देवेंद्र कुमार, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, प्रसंस्करण एवं खाद्य अभियांत्रिकी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय, अवधेश सिंह राज्य आयुक्त रॉबर भारत सरकार स्काउट एवं गाइड, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वालित कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि में युवक एवं युवतियों, किसानों को कृषि व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कृषि उद्यमियों को संबोधन करते हुए कहा कि उत्पादन के साथ साथ मूल्य संवर्धित उत्पाद पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि होगी।केंद्र के द्वारा मुख्य रूप से मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बटेर पालन, नर्सरी एवं केला रेशा निष्कर्षण के घटकों के ऊपर ग्रामीण युवकों को उद्यम स्थापित करने केलिए प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री जैसे बटेर, नर्सरी टूल कीट, स्पॉन, केला रेशा, मधुमक्खी बक्से का वितरण की जाती है। मुख्य अतिथि के द्वारा उद्यमियों को संबोधित किया गया और उनको कृषि उद्यम में मूल्य संवर्धित उत्पाद की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा। इस कार्यक्रम में डॉ प्रेम प्रकाश गौतम वैज्ञानिक पौधा संरक्षण, ई. कुमारी नम्रता वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण, डॉक्टर कविता वर्मा, वैज्ञानिक गृह वैज्ञानिक, डॉक्टर वैज्ञानिक उद्यान जोना दाखों ने इस कार्यक्रम के संचालन में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में वैशाली जिले के सफल किसान राजीव रंजन मशरूम उत्पादक, विजय कुमार साह मधुमक्खी पालन, राजदेव राय बटेर पालन, संजीव कुमार फूलगोभी उत्पादन, वीरचंद जी जैविक खेती, भारतेंदु ऋतूराज अध्यक्ष एफपीओ, बिदुपुर सुनील जी, एफपीओ हाजीपुर के किसान उपस्थित हुए। केंद्र के कर्मचारी इशिता सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, रवि कुमार, रमाकांत, रवि रंजन उपस्थित थे। हाजीपुर - 24- कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली में आर्या परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में किसानों को प्रोत्साहित करते वरीय वैज्ञानिक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।