अभाविप के अधिवेशन पोस्टर विमोचन के साथ नई कार्यकारिणी का गठन
हाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां प्रांत अधिवेशन पूर्णिया में आयोजित किया जा रहा है। आर एन कॉलेज में पोस्टर विमोचन के साथ ही नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई...

हाजीपुर। सं.सू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाजीपुर (वैशाली) के द्वारा उत्तर बिहार प्रांत के 66 वे प्रांत अधिवेशन जो कि पूर्णिया में आयोजित हो रहा है उसका पोस्टर का विमोचन गुरुवार को आर एन कॉलेज में किया गया। साथ ही अभाविप हाजीपुर नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम संचालन रोहन कन्हाई झा ने किया। जितेंद्र राय (पूर्व रा.का.स.), अनीश पांडेय (जिला संयोजक अभाविप) ने संयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र संवैधानिक रूप से दर्ज छात्र संगठन है, जो अपने राष्ट्र पुननिर्माण के ध्येय को लेकर सभी युवा पीढ़ियों के दिल में राष्ट्र भक्ति की धारा प्रवाहित कर रही है। नई कार्यकारणी में नगर मंत्री हिमांशु कुमार, नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार, सरिता कुमारी, शिवांगी चौहान, नगर कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, सोशल मीडिया ऋषि राज, एसएफडी संयोजक शुभम् रॉय, एसएफएस संयोजक करण विजय,आरकेएम सुष्मिता भारती, सह संयोजक पुष्पांजलि कुमारी, खेलो भारत शुभम् सिंह, सह संयोजक मुस्कान कुमारी, स्कूली छात्र कार्य प्रमुख समीर कुमार, वोकेशनल कार्य प्रमुख-हर्ष राज, नगर कार्यकारणी सदस्य अमन कुमार, मृत्युंजय कुमार, मो. आरिफ, अनीश कुमार, रंजन, आदित्य बनाए गए है, जिसकी घोषणा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।