बिदुपुर के दिघरा पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने इसके शव को पोखर से निकाला मृत नौ वर्षीय बच्चा रोहन कुमार गांव के दिलीप भगत का पुत्र था गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान रोहन का पैर फिसल गया

बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के खजबत्ता स्थित दिघरा पोखर में उदयाचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के समय ही एक डूबने की घटना हुई। इसमें करीब नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई l हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने इसके शव को पोखर से निकाला l मृतक रोहन कुमार गांव के दिलीप भगत का पुत्र था l घटना की जानकारी बिदुपुर थाने को दी गई है l घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए सभी लोग दीघरा पोखर पर जमा हुए थे l जब ज्यादातर व्रती अर्घ्य देकर जाने लगे उसी दौरान गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान रोहन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया l रोहन के डूबने की खबर आग की तरह फ़ैल गई l गांव के कुछ तैराक युवक पानी में उतरे और डुबकी लगाकर शव को खोज निकाला l घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया l पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैl छठ पूजा की खुशी घटना के बाद से मातम में बदल गई है।
