ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरमहिला और विकलांग बोगी में यात्रा करते 24 धराए

महिला और विकलांग बोगी में यात्रा करते 24 धराए

सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने अवांछित तत्वों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने अवांछित तत्वों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने अवांछित तत्वों के खिलाफ...

महिला और विकलांग बोगी में यात्रा करते 24 धराए
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरFri, 02 Jun 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनपुर। संवाद सूत्र

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा और सोनपुर हाजीपुर रेल खंड पर अवांछित तत्त्वों एवं ट्रेनों में अकारण चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ सोनपुर आरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। मंडल सुरक्षा आयुक्त अनिरूद्ध चौधरी के निर्देश पर गुरूवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने रेल परिसर में अनधिकृत रूप से घूमते, महिला एवं विकलांग बोगी से यात्रा करते, ट्रेन में अकारण वैक्यूम करते और अवैध वेंडिंग करते 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे यार्ड में अनधिकृत रूप से घूमते 06, महिला एवं विकलांग बोगी में यात्रा करते 16, चेनपुलिंग करते 01 और अवैध वेंडिंग करते 01 वेंडर समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें