विभिन्न मामले में 19 गिरफ्तार, भेजे गए जेल
हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र से 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर जिले के...

हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र से 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि आर्म्स एक्ट कांड में दो, पोक्सो एक्ट कांड में एक, चोरी के कांड में दो, हत्या के प्रयास के कांड में, उत्पाद अधिनियम में सात, वारंट में पांच एवं अन्य मामले में एक लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध छापेमारी करते हुए पुलिस ने 90 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है। जिले में वाहन जांच अभियान चला कर वाहन चालकों से एक लाख 60 हजार जुर्माना काटा गया। वही 15 कुर्की निष्पादित किया गया। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक टेंपो, दो बाइक, एक चाकू एवं तीन मोबाइल बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।