ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरशादी की नीयत से10वीं की छात्रा का अपहरण

शादी की नीयत से10वीं की छात्रा का अपहरण

जंदाहा थाना के एक गांव स्थित अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए गई 10वीं वर्ग की छात्रा को शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

शादी की नीयत से10वीं की छात्रा का अपहरण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरTue, 21 Nov 2023 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा थाना के एक गांव स्थित अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए गई 10वीं वर्ग की छात्रा को शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 16 नवंबर की शाम की है। इस मामले में अगवा की गई, नाबालिक छात्रा के पिता ने जंदाहा थाना के रामपुर बोरहा निवासी संजीव कुमार एवं उनके स्वजन पिंकी देवी, चांदनी देवी तथा दोस्त अमन कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री बीते 16 नवंबर को शाम में अपने घर से कोचिंग पढ़ने गई थी, जो देर रात तक वापस नहीं आई। बताया गया है कि खोजबीन के दौरान पता चला कि सभी आरोपियों ने एक साजिश रचकर शादी की नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। बताया गया है कि उनकी पुत्री 16 वर्ष की है तथा 10वीं की छात्रा है। जंदाहा थाना पुलिस ने मामले के अनुसंधान एवं अगवा गई छात्रा की बरामदगी में लगी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें