ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजयुवा पेज.........माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठिक चुनाव की तिथि निर्धारित

युवा पेज.........माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठिक चुनाव की तिथि निर्धारित

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाताचार प्रखंडों कुचायकोट, मांझा, बरौली और गोपालगंज प्रखंड और हथुआ अनुमंडल के चार प्रखंडों हथुआ, उचकागांव ,फुलवरिया व कटेया प्रखंड में में 19 दिसंबर को चुनाव होंगे। जबकि,...

युवा पेज.........माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठिक चुनाव की तिथि निर्धारित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 13 Dec 2021 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के द्वारा राज्य के प्रखंडस्तरीय सांगठिक चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इसके आलोक में सहायक चुनाव आयुक्त गोपालगंज योगेन्द्र मिश्र के द्वारा जिले में दो चरणों में सांगठिक चुनाव कराने की तिथि निर्धारित की गयी है। जिसमें तहत पहले चरण में गोपालगंज सदर अनुमंडल के चार प्रखंडों कुचायकोट, मांझा, बरौली और गोपालगंज प्रखंड और हथुआ अनुमंडल के चार प्रखंडों हथुआ, उचकागांव ,फुलवरिया व कटेया प्रखंड में में 19 दिसंबर को चुनाव होंगे। जबकि, दूसरे चरण में गोपालगंज सदर अनुमंडल के तीन प्रखंड थावे, सिधवलिया व बैकुंठपुर और हथुआ अनुमंडल के भोरे, पंचदेवरी व विजयीपुर प्रखंड में 28 दिसंबर को सांगठिक चुनाव होंगे। उधर, संघ के जिला सचिव उमेशचंद्र पांडेय ने बताया कि चुनाव के लिए पर्यवेक्षक,मतदान पदाधिकारी व सहायक मतदान पदाधिकारियों की नियुक्ति का अनुमोदन राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त है। जिनका प्रशिक्षण 15 दिसंबर को जिला संघ भवन में आयोजित किया गया है। वहीं स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी शिक्षकों से अपील की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें