ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजमां सरस्वती की पूजा-अर्चना में लीन रहे छात्र-छात्राएं

मां सरस्वती की पूजा-अर्चना में लीन रहे छात्र-छात्राएं

मंगलवार को भी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना में लीन रहे। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के पूजा-पंडालों में दूसरे दिन भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की...

मां सरस्वती की पूजा-अर्चना में लीन रहे छात्र-छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 23 Jan 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को भी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना में लीन रहे। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के पूजा-पंडालों में दूसरे दिन भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। पुरानी चौक रोड, काली स्थान रोड, मालवीय नगर, सरेया, राजेन्द्र नगर, स्टेशन रोड, हनुमानगढ़ी, हजियापुर, साधु चौक, अधिवक्ता नगर, बंजारी सहित विभिन्न मोहल्लों में पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए बच्चों के साथ महिलाएं व अन्य लोग भी पहुंचे। मां सरस्वती के जयघोष से मोहल्ले गुंजायमान रहे। उधर, कई शिक्षण संस्थानों में भी दूसरे दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। कई पंडालों के पास डीजे बजाकर बच्चे थिरकते दिखे तो वहीं, दिनभर गीत बजते रहे। इससे पहले सोमवार की शाम शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में विभिन्न पूजा समितियों व शिक्षण संस्थानों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, कई जगहों पर भजन-कीर्तन सहित अन्य भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। बताया गया कि मंगलवार की वजह प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया गया। बुधवार को शहर से लेकर जिले में अधिसंख्य जगहों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शहर से लेकर विभिन्न प्रखंडों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें