Weather Change in Gopalganj Cloudy Skies Temperature Drops to 10 C आसमान में छाए रहे बादल ,बूंदाबांदी व सर्द हवाओं ने बढ़ायी सर्दी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWeather Change in Gopalganj Cloudy Skies Temperature Drops to 10 C

आसमान में छाए रहे बादल ,बूंदाबांदी व सर्द हवाओं ने बढ़ायी सर्दी

मौसम का अहले सुबह से ही बदला रहा मिजाज,दिन भर नहीं निकली धूपरानगी इंफो 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिले का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान,चली सर्द पछिया हवा फोटो- 2 शहर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 30 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
 आसमान में छाए रहे बादल ,बूंदाबांदी व सर्द हवाओं ने बढ़ायी सर्दी

गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। अहले सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिन भर धूप नहीं निकली। कुछेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सर्द हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 10 व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह में ठंड की वजह से शहर से लेकर गांवों तक चौक-बाजारों व खेत-खलिहानों में सन्नाटा पसरा रहा। बस पड़ाव व रेलवे स्टेशनों पर भी इक्के-दुक्के यात्री दिखे। शहर में काफी कम संख्या में फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाईं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम के साफ होने व धूप निकलने की संभावना है। अगले छह जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। विभाग के अनुसार बादल छाने व हल्की बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। अगले 24 घंटे तक इसका असर रह सकता है। चिकेन-मीट की दुकानें गुलजार मौसम बदलने के बाद सोमवार को को फास्ट व मीट की दुकानें गुलजार रहीं। इन दुकानों पर शाम को लोगों की भीड़ देखी गई। मछली दुकानों पर भी खूब बिक्री हुई। होरिल सहनी ने बताया कि रोह व बोआरी मछली की खूब बिक्री हुई। झींगा मछली की भी मांग रही। जादोपुर चौक,बड़ी बाजार व स्टेशन रोड में ठंड व बारिश में भी दुकानें सजी थीं। शहर में फेरी लगा कर भी मछली की बिक्री की जा रही थी। किसानों के लिए चार सलाह गेहूं की फसल की जरूरी के अनुसार करें सिंचाई पशुओं को खासकर दुधारू पशुओं को सर्दी व ठंडी हवा से बचाएं धान को नमी से बचाने के लिए एयर टाइट कंटेनर में करें भंडारण आलू की फसल में मिट्टी चढ़ाने के बाद नमी के लिए करें सिंचाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।