Voter List Update in Gopalganj Low Response to Claims and Objections एसआईआर: दस दिन में आयीं महज तीन हजार दावा-आपत्तियां, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVoter List Update in Gopalganj Low Response to Claims and Objections

एसआईआर: दस दिन में आयीं महज तीन हजार दावा-आपत्तियां

- प्रखंड सह अंचल कार्यालयों व नगर निकाय कार्यालयों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन लग रहे शिविर जिले के एक कार्यालय पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए लगे विशेष शिविर में मौजूद कर्मी व...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 10 Aug 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
एसआईआर: दस दिन में आयीं महज तीन हजार दावा-आपत्तियां

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के आधार पर इच्छुक लोगों से दावा-आपत्तियां ली जा रही हैं। यह कार्य जिले में करीब 10 दिन से चल रहा है। वैसे तो एसआईआर के प्रथम चरण में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 03 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। इन मतदाताओं से ही दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाने हैं। लेकिन, दस दिन में महज 03 हजार ही दावा-आपत्ति के आवेदन जिला निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुए हैं। जबकि, दावा-आपत्ति के आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालयों व नगर निकाय कार्यालयों में प्रतिदिन विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

यहां तक कि रविवार को भी सुबह 10 बजे से लेकर अपरह्न के पांच बजे तक शिविर लग रहे हैं। इसके बावजूद दावा-आपत्ति के काफी कम संख्या में आवेदन आ रहे हैं। विशेष कैंप आगाती एक सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन आगामी 25 सितंबर तक किया जाएगा। वहीं सबसे अंत में 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने अर्हता तिथि एक अक्टूबर 2025 के आधार पर दावा-आपत्ति लेने के निर्देश दिए हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय ने बताया नाम कटे मतदाताओं के अलावा नए मतदाता नाम जोड़ने स्थानांतरित करने, हटाने और शुद्धिकरण के आवेदन विशेष शिविर में जमा कर सकते हैं। ------------------ राजनीतिक दलों की ओर से भी अभी तक एक भी दावा-आपत्ति कुछ राजनीतिक दल एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। लेकिन, गोपालगंज में अभी तक किसी राजनीतिक दल द्वारा मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के आधार पर कोई दावा-आपत्ति निर्वाचन विभाग को नहीं दी गयी है। जबकि, एसआईआर कार्य और मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जानकारी दे दी गयी है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एसआईआर के प्रथम चरण को लेकर अपनी सहमति दे दी है। यहां बता दें कि एसआईआर के तहत जिले में 25 जून से लेकर 26 जुलाई तक चले अभियान के दौरान कुल 03 लाख 10 हजार 363 मतदाताओं के नाम कट गए हैं। इसमें मृत,स्थानांतरित , दोहरी प्रविष्टी व अन्य कोटि के मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इन्होंने एसआईआर के प्रथम चरण के तहत निर्वाचन विभाग को गणना फॉर्म भरकर उपलब्ध नहीं कराया था। ----------------- प्रारूप प्रकाशन के अनुसार इतने हैं मतदाता जिले में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व 20 लाख 55 हजार 845 मतदाता थे। वहीं, एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन हुआ। जिसके अनुसार जिले में कुल 17 लाख 45 हजार 482 मतदाता हैं। इसमें 09 लाख 23 हजार 718 पुरुष, 08 लाख 21 हजार 697 महिला व 67 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में दो लाख 99 हजार 395 और बरौली विस में दो लाख 74 हजार 182 मतदाता हैं। गोपालगंज विस में 02 लाख 86 हजार 12 और कुचायकोट में 02 लाख 80 हजार 789 मतदाता हैं। जबकि, भोरे विस में 03 लाख 24 हजार 146 और हथुआ में 02 लाख 80 हजार 958 मतदाता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।