ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजगोपालगंज में ग्रामीणों ने छापेमारी के लिए गई उत्पाद टीम पर किया हमला

गोपालगंज में ग्रामीणों ने छापेमारी के लिए गई उत्पाद टीम पर किया हमला

जिले के फुलवरिया थाने के मदरवानी टोला धूसा गांव में शनिवार की सुबह छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच...

गोपालगंज में ग्रामीणों ने छापेमारी के लिए गई उत्पाद टीम पर किया हमला
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 28 Dec 2019 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के फुलवरिया थाने के मदरवानी टोला धूसा गांव में शनिवार की सुबह छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर लेकर छापेमारी का विरोध कर रहे थे। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। बताया गया है कि शनिवार की सुबह उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद के नेतृत्च में मदरवानी टोला धूसा गांव में छापेमारी करने के लिए गई थी। छापेमारी के दौरान गांव में स्थित एक नवनिर्मित मकान व झाड़ी में छुपाकर रखी गई करीब 1962 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ सरपंच पति संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। संजय यादव को गिरफ्तार करने की सूचना जैसे ही गांव के लोगों व महिलाओं को लगी कि वे घटनास्थल पर पहुंचकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान पथराव भी हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को नहीं थी गांव के रास्ते की जानकारी: हद तो तब हो गई जब उत्पाद विभाग की टीम ग्रामीणों का आक्रोश झेलने के दौरान 1962 बोतल शराब के साथ सरपंच पति को गिरफ्तार कर झाड़ी में छुपाकर रखी गई कुछ शराब की बोरियों को छोड़कर वापस गोपालगंज मुख्यालय लौट आई। इसके बाद फुलवरिया थाने की पुलिस को शराब झाड़ी में रखने की सूचना दी गई तो वहां की पुलिस ने रास्ता नहीं देखे जाने की बात उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों को फोन कर रास्ते के बारे में जानकारी जुटाने लगे। इसके बाद छापेमारी के लिए रवाना हुई। सरपंच पति की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों के हमले में झाड़ी में छुपाकर रखी गई शराब की खेप को छोड़कर उत्पाद विभाग की टीम के लौट जाने के बाद फुलवरिया पुलिस गांव में पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे पुलिस बल झाड़ी को खंगालना शुरू किया तो वहां से नौ बोरी में छुपाकर रखी गई देसी व व विदेशी शराब की खेप जब्त की गई। यह कार्रवाई फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई।मामले में भी फुलवरिया थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें