ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजफुलवरिया में गंडक विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों का हमला

फुलवरिया में गंडक विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों का हमला

हमलास्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सेमरबारी गांव के समीप दुलारपुर उपवितरणी नहर के टूटे हुए बांध का शुक्रवार को मरम्मत का कार्य करने गए गंडक विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों पर बीस-पच्चीस की संख्या में...

फुलवरिया में गंडक विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों का हमला
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 26 Sep 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सेमरबारी गांव के समीप दुलारपुर उपवितरणी नहर के टूटे हुए बांध का शुक्रवार को मरम्मत का कार्य करने गए गंडक विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों पर बीस-पच्चीस की संख्या में लाठी-डंडे से लैस आक्रोशित अज्ञात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें कर्मियों को हल्की चोटें आईं। वहीं विभाग के हुस्सेपुर सब डिवीजन के एसडीओ पुष्कर कुमार व कनीय अभियंता रवि कुमार सहित अन्य कर्मी भागकर अपनी-अपनी जान बचाई। इस संबंध में विभाग के एसडीओ ने एक लिखित शिकायत फुलवरिया पुलिस से की है। जिसमें सेमरबारी गांव के ही 25 की संख्या में अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों द्वारा नहर के बांध को काट दिया गया है। जिसका मरम्मत कार्य करने के लिए कर्मी व पदाधिकारी गए हुए थे। इस क्रम में हमला कर दिया गया। थानाध्यक्ष रामबाबू राम ने बताया कि पदाधिकारी द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें