विजयीपुर में शराब पीने के आरोप में 3 गिरफ्तार
विजयीपुर में पुलिस ने शराब पीकर आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया, चार साल से फरार आरोपित को सीवान से पकड़ा और महिला पर हमले की जांच कर रही है।
विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान महुअवा मोड़ के समीप बुधवार की शाम में यूपी से शराब पीकर आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में स्थानीय थाना क्षेत्र के लाला के बेलवां का अनिल कुमार मंडल,अमवां दुबे का मंजूर अली, यूपी के गाजीपुर जिला के खामपुर थाना के बेलरही गांव का इरसाद शामिल है। मेडिकल जांच में गिरफ्तार तीनों आरोपितों के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को न्यायालय भेज दिया गया। -------------- चार साल से फरार आरोपित गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने में दर्ज जालसाजी व धोखाधड़ी मामले में चार साल से फरार आरोपित को पुलिस ने सीवान जिले से गिरफ्तार कर लिया। दारोगा सिम्पी कुमारी ने बुधवार को सीवान जिले के भगवानपुर थाने के रामपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित राजकुमार सुधांशु को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ---------------- घर में घुस महिला को मारपीट कर किया घायल विजयीपुर l स्थानीय थाने के मुसहरी बाजार में एक घर में घुकर महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मामले में घायल मेनिका देवी ने अपनी ही चचेरी सास अंगमती देवी ,पूजा कुमारी, संजय शर्मा, सोनी कुमारी , कीनू शर्मा व पूजा देवी आदि पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।