अब तक 1459 शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन
गोपालगंज में आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी थानों में लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिला दंडाधिकारी ने 5 अगस्त 2025 तक सत्यापन कार्य पूरा...

- विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को थानों में चल रहा शस्त्रों का सत्यापन - 5 अगस्त 2025 तक सभी थानों को शस्त्रों का सत्यापन कार्य पूरा करने का मिला है टास्क गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना में लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिला दंडाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को पत्र भेजते हुए शस्त्रों व कारतूसों के भौतिक सत्यापन का कार्य 5 अगस्त पूरा करने के निर्देश दिए हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अब तक सभी थाना क्षेत्रों से 1459 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा कराया जा चुका है।
पुलिस ने नगर थाने के 255, जादोपुर थाने के 84, थावे के 100,मांझागढ़ के 54, कुचायकोट के 131, विश्वम्भरपुर के 55, बरौली के 80, महम्मदपुर के 56, बैकुंठपुर 50 व गोपालपुर थाना क्षेत्र से 37 शस्त्रों का भौतिक सत्यान कार्य पूर्ण कर लिया है। इसी तरह सिधवलिया थाने के 62, मीरगंज के 50, हथुआ के 47, उचकागांव के 137, फुलवरिया के 53, भोरे के 34, कटेया के 56, विजयीपुर व श्रीपुर के 34, 34 व माधोपुर के 50 शस्त्रों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिए हैं। बाकि बचे शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य सभी थानाध्यक्षों को निर्धारित अवधी में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




