Vaccination Campaign Against Cancer Launched for Girls in Baikunthpur कैंसर से बचाव को लेकर स्कूली छात्राओं का किया गया टीकाकरण , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVaccination Campaign Against Cancer Launched for Girls in Baikunthpur

कैंसर से बचाव को लेकर स्कूली छात्राओं का किया गया टीकाकरण

फोटो नंबर 122- बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में टीकाकरण अभियान में शामिल स्कूली छात्राएं स्थानीय सीएचसी द्वारा कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 22 Sep 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर से बचाव को लेकर स्कूली छात्राओं का किया गया टीकाकरण

बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सीएचसी द्वारा कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को दिघवा दुबौली- धर्मबारी रोड स्थित एक निजी स्कूल में 150 से अधिक छात्राओं को बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए दो एएनएम एवं दो जीएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं, टीका लगाने के बाद छात्राओं को चिकित्सकीय निगरानी में एक घंटे तक रखा गया। उसके बाद उन्हें घर भेजा गया। टीकाकरण अभियान के तहत स्कूल के सभी शिक्षकों ने पहले छात्राओं को जागरूक किया। उसके बाद टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया।

एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 11 वर्ष से 17 वर्ष तक की छात्राओं का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के अलावे जिला प्रशासन से निबंधित स्कूलों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। मौके पर स्कूल संचालक अमित राज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।