ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकोर्ट में वर्चुअल मोड़ में अर्जेंट मैटर की सुनवाई हुई शुरू

कोर्ट में वर्चुअल मोड़ में अर्जेंट मैटर की सुनवाई हुई शुरू

कोर्ट से ढ़ माह से बंद मामलों की सुनवाई सोमवार से फिर से शुरू कर दी गई। लेकिन यह सुनवाई सिर्फ वर्चुअल मोड में हो रही है। इसमें केवल जमानत, क्रिमिनल रिवीजन, क्रिमिनल अपील तथा क्रिमिनल मिसलेनियस जैसे...

कोर्ट में वर्चुअल मोड़ में अर्जेंट मैटर की सुनवाई हुई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 31 May 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। विधि संवाददाता

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल कोर्ट गोपालगंज में करीब डेढ़ माह से बंद मामलों की सुनवाई सोमवार से फिर से शुरू कर दी गई। लेकिन यह सुनवाई सिर्फ वर्चुअल मोड में हो रही है। इसमें केवल जमानत, क्रिमिनल रिवीजन, क्रिमिनल अपील तथा क्रिमिनल मिसलेनियस जैसे अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई हो रही है। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय ने पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि फिलहाल केवल वर्चुअल मोड में ही उपरोक्त मामलों की सुनवाई होगी। सभी तरह के मामलों से संबंधित आवेदन ई-फाइलिंग के माध्यम से सुबह आठ से दस बजे तक फाइल किए जा सकेंगे। फाईलिंग के दूसरे दिन मामलों की सुनवाई सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगी। जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कोर्ट में केवल कस्टडी जैसे अत्यावश्यक जमानत के आवेदनों पर ही सुनवाई हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें