गोपालगंज। कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान हरियाणा से पटना ले जायी जा रही छह सौ कार्टन शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। स्थानीय थाने के साथी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो धंधेबाजों को 14 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों में साथी गांव का विशम्भर सिंह तथा राहुल कुमार सिंह शामिल है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिसमें दोनों को आरोपित किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि साथी गांव में कुछ लोग शराब की खेप लेकर आए है। उसके बाद थानाध्यक्ष किरण शंकर ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो धंधेबाजों को शराब के साथ दबोच लिया। तलाशी में 14 बोतल देशी शराब बरामद कर किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अगली स्टोरी