ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजथावे में जाली पेंट बेच रहे दो दुकानदार गिरफ्तार

थावे में जाली पेंट बेच रहे दो दुकानदार गिरफ्तार

स्थानीय बाजार में नकली एशियन पेंट बेचने के खिलाफ पुलिस ने नामजद दो दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदारों में विदेशीटोला निवासी आनंद गुप्ता व सेमरा निवासी मोहम्मद आलम उर्फ मजनू...

थावे में जाली पेंट बेच रहे दो दुकानदार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 09 Dec 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय बाजार में नकली एशियन पेंट बेचने के खिलाफ पुलिस ने नामजद दो दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदारों में विदेशीटोला निवासी आनंद गुप्ता व सेमरा निवासी मोहम्मद आलम उर्फ मजनू शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली से आई चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर नकली एशियन पेंट के कई जार को बरामद किया। कंपनी के वकील ने बताया कि खरीदार ग्राहक केयर के नम्बर पर कॉल कर पेंट में गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसमे कंपनी ने एजेंसी के पंकज कुमार को भेजकर दुकान से सैम्पल को लैब में भेजकर जांच कराई गई थी। जिसमें पेंट नकली होने की पुष्टि की गई। इसको लेकर दिल्ली निवासी एशियन पेंट के अधिकृत प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाने के आनंद हार्डवेयर व मजनू हार्डवेयर पर शुक्रवार की दोपहर छापेमारी की गई। इस दौरान एशियन पेंट का नकली मार्का की बिक्री की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में आनंद हार्डवेयर दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान एशियन पेंट के 20 लीटर के 16 बाल्टी को जब्त किया गया। वहीं मजनू हार्डवेयर की तलाशी के दौरान नकली पेंट के कुल 20 लीटर के 15 बाल्टी को जब्त किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें