ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चौबीस कुंडीय गायत्री प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चौबीस कुंडीय गायत्री प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

हाथी -घोड़े के साथ भगवा ध्वज लेकर श्रद्धालु हुए यात्रा में शामिल शाम को हरिद्वार से पहुंचे गायत्री परिवार के विद्वान आचार्यों का होगा प्रवचन इस खबर के साथ तस्वीर संख्या 18 है। उचकागांव। एक...

 कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चौबीस कुंडीय गायत्री प्राण प्रतिष्ठा  महायज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 10 Jun 2019 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मीरगंज शहर के प्रज्ञा नगर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में गायत्री प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 551 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा सह शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मरछिया देवी चौक,जयप्रकाश चौक,स्टेशन रोड होकर प्राचीन औघड़दानी शिव मंदिर पहुंची। आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। उसके बाद पुन: कलश यात्रा जयप्रकाश चौक से बाजार रोड होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची। कलश यात्रा में हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ श्रद्धालु भक्त भगवा ध्वज लिए पैदल चल रहे थे। महायज्ञ चार दिनों तक चलेगा। 12 जून को मंदिर में गायत्री माता की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के व्यवस्थापक गोविंद नारायण प्रसाद ने बताया कि शाम को हरिद्वार के गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य प्रवचन करेंगे। कलश यात्रा में गायत्री परिवार व सीवान के शक्ति केन्द्र के प्रभारी बनवारी लाल,रामसुभग सिंह,कन्हैया प्रसाद केशरी,मुकुल कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार गुप्ता,गोविन्द नारायण प्रसाद,शिववचन प्रसाद,सत्येन्द्र प्रसाद,मुरलीधर पांडेय,बजरंग प्रसाद,चेयरमैन प्रतिनिधि ज्वाला कुमार,नगर भाजपा अध्यक्ष रमन कुमार गुप्ता,गोविन्द मिश्रा,पृथ्वीनाथ सिंह,प्रभाकर पांडेय,वार्ड पार्षद सत्येन्द्र कुमार,राजेश कुमार,मनोज कुमार,ज्ञानेश्वर कुमार उर्फ गांधी जी,बिरजू प्रसाद,दिनेश सर,पंकज शर्मा,धनंजय शंकर शरण आदि भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें