अगलगी में बीस बीघे की गन्ने की फसल जली
कुचायकोट। गोपालपुर थाने के बोधाछार मंठहकार गांव के चवंर में गन्ने की खेत में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिसमें करीब बीस बीघे जमीन में लगी गन्ने की फसल जल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी जुट गई। स्थानीय...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 01 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
कुचायकोट। गोपालपुर थाने के बोधाछार मंठहकार गांव के चवंर में गन्ने की खेत में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिसमें करीब बीस बीघे जमीन में लगी गन्ने की फसल जल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी जुट गई। स्थानीय थाने से आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को बुलाया गया। अग्निशमन व ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया । अगलगी की इस घटना में गांव के प्रेम भगत, शिवनाथ भगत, किसुन भगत, बिजली कुशवाहा, रामसहाइ भगत, स्वामीनाथ भगत, फूलमती देवी, विश्वनाथ भगत, भूगन भगत, हरीलाल यादव, रामायण भगत, मंसा यादव व बुंदेला भगत के गन्ने की फसल जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
