ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजदानापुर में बारह लोग आए डायरिया की चपेट में,दो की हुई मौत

दानापुर में बारह लोग आए डायरिया की चपेट में,दो की हुई मौत

स्थानीय प्रखंड के दानापुर गांव में डायरिया का प्रकोप लगातार फैलता जा रहा...

दानापुर में बारह लोग आए डायरिया की चपेट में,दो की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 27 Sep 2019 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रखंड के दानापुर गांव में डायरिया का प्रकोप लगातार फैलता जा रहा है। अबतक 12 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने गांव का दौरा किया। अब तक डायरिया से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व दानापुर की दलित बस्ती में एक ही परिवार के आठ लोग डायरिया से पीड़ित हो गए। स्थानीय लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर सभी का इलाज कराने की तैयारी कर ही रहे थे कि रोग से पीड़ित बुधन महतो की मौत हो गई। इलाज के क्रम में एक और पीड़ित ढोढ़ा महतो की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। सभी को बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों ने निजी नर्सिंग होम आदि में भर्ती कराया है। डायरिया पीड़ितों में बिरेश महतो (28 ), धनमाती देवी (25), निभा कुमारी (10), सरस्वती कुमारी (8), शनीचरी कुमारी (9), सनलिया कुमारी (12), राजेश कुमार(7), पुतूल कुमारी (11), अनुवा कुमारी( 6), रागनी कुमारी (7), रानी कुमारी( 5), उनती कुमारी (9) व खूबसूरती देवी (70 ) की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें