ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजपंचायत चुनाव के लिए पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव के लिए पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

म चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाली मतदान के लिए एक नवंबर से नाजिर रसीद काटी जाएगी। 22 पंचायत वाले प्रखंड को इस प्रखंड में 290 वार्ड हैं। इस बार अधिक वोटरों की आबादी वाले दस वार्ड में एडिशनल मतदान...

पंचायत चुनाव के लिए पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 24 Oct 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

पंचायत चुनाव को लेकर बैकुंठपुर के मीटिंग हॉल में कर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अंतिम चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाली मतदान के लिए एक नवंबर से नाजिर रसीद काटी जाएगी। 22 पंचायत वाले प्रखंड को इस प्रखंड में 290 वार्ड हैं। इस बार अधिक वोटरों की आबादी वाले दस वार्ड में एडिशनल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या तीन सौ पहुंच गई है। पूरे प्रखंड को तीस सेक्टरों में बांटा गया है। प्रशिक्षण शिविर में सहायक निर्वाची पदाधिकारी व बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनवार अहमद, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद, बीईओ आशा कुमारी, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, बीएओ मिथिलेश प्रसाद के अलावे सेक्टर मजिस्ट्रेट व चुनाव कोषांग से जुड़े कर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें