Tragic Road Accident Claims Life of AC Mechanic in Delhi दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में थावे के एसी मैकेनिक की मौत, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Road Accident Claims Life of AC Mechanic in Delhi

दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में थावे के एसी मैकेनिक की मौत

थावे थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का निवासी था मृत मैकेनिक,परिजनों में कोहराम फोटो नंबर 125:-दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में मृत जितेन्द्र सोनी की फाइल फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 30 Aug 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में थावे के एसी मैकेनिक की मौत

थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी एसी मैकेनिक की मौत सड़क हादसे में बीते सोमवार को हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर गांव स्थित परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक एसी मैकेनिक उक्त गांव निवासी स्व. लालबाबू सोनी का छोटा पुत्र जितेन्द्र सोनी था। वह बचपन से ही दिल्ली में रहता था और बड़ा होकर एसी कारीगर का काम करता था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 25 अगस्त यानी सोमवार को दिल्ली स्थित एजेंसी पर उक्त मैकेनिक अपना काम कर ड्यूटी के बाद अपने किराए के मकान पर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में ही दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पर चार पहिया वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया।

जिससे गंभीर चोट पहुंची और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।मौत सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई। इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन दिल्ली शहर में पहुंच कर वहीं पर 26 अगस्त को दाह संस्कार कर दिया। वहीं, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस चार पहिया वाहन को जब्त कर और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, हादसे में मैकेनिक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा है। उसे एक पुत्री आराध्या व दो पुत्र दीप कुमार व अयांश कुमार हैं। वर्ष 2014 में हुई शादी के बाद एसी मैकेनिक अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।