पिपरा के समीप वाहन से कुचलकर युवक की मौत
हादसे के बाद वाहन लेकर चालक हुआ फरारजयप्रकाश सिंह का पुत्र था। वह एक कोल्ड ड्रिंक्स की कंपनी के लिए काम करता था। वह बुधवार की सुबह बाइक से असन्दापुर जा रहा था। इस दौरान मीरगंज -लाइन बाजार मार्ग पर...
हादसे के बाद वाहन लेकर चालक हुआ फरार बीडीसी सदस्य का पुत्र था हादसे में मरा युवक उचकागांव/थावे, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज -लाइन बाजार मुख्य मार्ग पर पिपरा पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक 25 वर्षीय दीपक सिंह थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी बीडीसी जयप्रकाश सिंह का पुत्र था। वह एक कोल्ड ड्रिंक्स की कंपनी के लिए काम करता था। वह बुधवार की सुबह बाइक से असन्दापुर जा रहा था। इस दौरान मीरगंज -लाइन बाजार मार्ग पर पिपरा पेट्रोल पम्प के पास तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे जख्मी हालत में हथुआ अनुमंडल,अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर डायल 112 व मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। दीपक की अभी शादी नहीं हुई है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव रामचंद्रपुर स्थित उसके दरवाजे पर पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लग। मातमपुर्सी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला पार्षद पति ओम प्रकाश राय,पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह, बिरेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एसके यादव,बिरन सिंह, जगतनारायण सिंह, जवाहर सिंह आदि लोगों ने शेक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।