कुचायकोट में तालाब में डूबने से किशोर की मौत
जिउतिया पर्व के दिन कुचायकोट के करमैनी गाजी गांव में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 10 वर्षीय शिवम मांझी अपने दोस्तों के साथ खेलते समय तालाब के गहरे हिस्से में चला गया। बचाने की कोशिश के...

-जिउतिया पर्व के दिन हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम -रविवार को दोस्तों के साथ खेल-खेल में तालाब में गिर गया किशोर कुचायकोट, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव में रविवार को जिउतिया के दिन तालाब में स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान प्रभु मांझी के 10 वर्षीय पुत्र शिवम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शिवम रविवार की शाम अन्य बच्चों के साथ गांव के तालाब में स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खेल-खेल में वह तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा।
पहले दोस्तों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो उन्होंने शोर मचाया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवम दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी एक छोटी बहन भी है। मां सरिता देवी बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गईं। पिता प्रभु मांझी बदहवासी की हालत में हैं। गांव में परंपरा है कि जीवितिया पर्व के दिन बच्चे व बड़े नदी व तालाब में स्नान करते हैं। माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना में व्रत रखती हैं। लेकिन ,इस पावन अवसर पर हुई अनहोनी से पूरे गांव में मातम पसर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




