डीएम से पति का शव दुबई से लाने की अपील
-बनतैल गांव निवासी बच्ची देवी के पति की 7 सितंबर को दुबई में हो गई थी मौत लललल ल ल ल ल

-बनतैल गांव निवासी बच्ची देवी के पति की 7 सितंबर को दुबई में हो गई थी मौत -वहां एक निजी कंपनी में करते थे काम, सूचना के बाद परिवार में मचा है कोहराम कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बनतैल गांव की रहने वाली बच्ची देवी ने दुबई में अपने पति की मौत के बाद जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने डीएम को आवेदन देकर शव को भारत लाने की अपील की है। बच्ची देवी ने बताया कि उनके पति सत्य प्रकाश मुनि उर्फ सत्य प्रकाश बहार मुनि पासवान दुबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।
वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बीते 7 सितंबर को दुबई के रोशन खेमा सोनपुर इलाके में उनकी मौत हो गई। इस हृदय विदारक सूचना की जानकारी बच्ची देवी को कंपनी के एक साथी कर्मचारी ने दी। पति की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटी बेटियां और एक बेटा है। बच्ची देवी ने कहा कि अब उनकी सबसे बड़ी चिंता पति के शव को भारत लाकर अंतिम संस्कार करने की है। उन्होंने डीएम से अपील की है कि विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के माध्यम से आवश्यक पहल कर शव को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की जाए। बच्ची देवी ने कहा कि मेरे पास कोई सहारा नहीं है। तीन छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले मेरे सिर पर है। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




