थावे में अनियंत्रित कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
-गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर बेदू टोला मोड़ के पास हुआ दर्दनाक हादसा -क्षतिग्रस्त कार व बाइक को पुलिस ने किया जब्त, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

-गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर बेदू टोला मोड़ के पास हुआ दर्दनाक हादसा -गोपालगंज से इलाज करा इंद्ररवा अब्दुल्लाह पूरब टोला गांव लौट रहे थे दोनों -क्षतिग्रस्त कार व बाइक को पुलिस ने किया जब्त, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा थावे। एक संवाददाता गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर बुधवार की देर शाम थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला मोड़ के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थावे थाने के एसआई कृष्णा कुमार पुलिस बल और डायल 112 के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल कुशवाहा (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नीलेश कुमार शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि मृतक अनिल कुशवाहा और घायल नीलेश कुमार शर्मा नगर थाना क्षेत्र के इंद्ररवा अब्दुल्लाह पूरब टोला गांव के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार अनिल एक वर्ष पूर्व लकवाग्रस्त हो गए थे और नीलेश उन्हें इलाज के लिए गोपालगंज लेकर गए थे। इलाज कराकर लौटते समय बेदु टोला मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस क्षतिग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर थाने ले आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




