ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजशिविर में तीन सौ भी अधिक बच्चों के दांतों की हुई जांच

शिविर में तीन सौ भी अधिक बच्चों के दांतों की हुई जांच

आयोजनचित सलाह इस खबर में फोटो नंबर 1 है। गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के काली स्थान रोड स्थित डॉ. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल के परिसर में बुधवार को लायंस क्लब गोपालगंज के तत्वाधान में मुफ्त...

शिविर में तीन सौ भी अधिक बच्चों के दांतों की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 16 Oct 2019 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ताशहर के काली स्थान रोड स्थित डॉ. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल के परिसर में बुधवार को लायंस क्लब गोपालगंज के तत्वाधान में मुफ्त दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें तीन सौ भी अधिक बच्चों के दांतों की जांच की गयी। विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. रिजू सिंह, डॉ. अक्षय व अन्य डॉक्टरों ने बारी-बारी से 307 बच्चों के दांतों की जांच की। साथ ही उन्हें उचित सलाह दी और दवा उपलब्ध करायी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक के दांतों की भी जांच की गयी। शिविर की अध्यक्षता कर रहीं लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ. एलोरा नंदी ने कहा कि प्रतिमाह इस प्रकार के कैंप का आयोजन स्कूल के अलावा विभिन्न प्रखंडों में किया जाएगा। जिसमें डायबिटीज, आंख ,पेट, ब्लड प्रेशर व अन्य रोगों के मुफ्त जांच व दवा वितरण की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष शशि बी गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता, संजीव कमार पिंकी, संजय तिवारी, एनके पंकज, सचिव राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. आशीष तिवारी, राजेश प्रसाद, रजनीश कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, शिक्षिका दीपिका , स्वाति, संगीता, प्रेरणा, प्रीति, नेहा, प्रगति, बृज, अरुण, ज्योति, रीता, विभा, श्रेया, विभावरी, प्रतिभा, अमृत, अमिता, गौरव, सुमित, कामिनी व बबिता आदि मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें