जिले में संचालित करीब 26 सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं व सहायिकाओं के मानदेय का भुगतान अब जल्द होगा। बुधवार को सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह से भेंटवार्ता करने के बाद जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने इसकी जानकारी दी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी कर्मियों का महीनों से मानदेय का भुगतान लंबित है। इस संदर्भ में समाज कल्याण मंत्री ने इन कर्मियों के मानदेय का भुगतान जल्द कराने की बात कही। मंत्री ने कहा कि गुरुवार को विभाग के प्रधान सचिव से बकाए मानदेय का भुगतान जल्द कराने का निर्देश दिया जाएगा। उधर, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना इकाई मांझा ने 21 जुलाई को बैठक बुलाई है। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, मुंहजुट्ठी व मानदेय भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में परियोजना की सेविकाएं व सहायिकाएं सहित संघ की जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय व जिला महासचिव पंकज कुमार शामिल होंगे। इसकी जानकारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष शाहीन परवीन ने दी।
अगली स्टोरी