ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजरंगोली में भरे दहेज मुक्त समाज के सपने का रंग

रंगोली में भरे दहेज मुक्त समाज के सपने का रंग

स्कूली छात्राओं ने बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के सपने का रंग रंगोली में भरे तो वहीं पेंटिंग व मेहंदी से जागरूकता का संदेश भी...

रंगोली में भरे दहेज मुक्त समाज के सपने का रंग
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 17 Jan 2018 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूली छात्राओं ने बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के सपने का रंग रंगोली में भरे तो वहीं पेंटिंग व मेहंदी से जागरूकता का संदेश भी फैलाया। मौका था बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला में बड़ी भागीदारी को लेकर आयोजित रंगोली, पेंटिंग व मेहंदी प्रतियोगिताओं की। बुधवार को जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों के अलावा जिलास्तर पर अंबेदकर भवन में प्रतियोगिताएं हुईं। डॉ. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल, वीएम इंटर कॉलेज, एसएस बालिका स्कूल, बिहार विकास विद्यालय, मुखीराम हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, ब्लूमिंग गार्डेन सहित 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन व विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण डीएम राहुल कुमार ने किया। उन्होंने खुशहाल समाज के निर्माण के लिए लोगों से सामाजिक कुरीतियों के खात्मे को आगे आने व मानव शृंखला में बड़ी भागीदारी दर्ज कराने की अपील की। मौके डीडीसी दयानंद मिश्र, वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, ओएसडी डीपी शाही,डीईओ शैलेन्द्र कुमार, माध्यमिक शिक्षा अभियान डीपीओ धनंजय कुमार पासवान, सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ पूनम चौधरी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सुमन कुमार सहित कई शिक्षक व कर्मी थे। मौके पर कला जत्था की टीम ने भी जागरूकता के कार्यक्रम पेश किए। शहर के बिहार विकास विद्यालय में निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने को छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बना। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने 21 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला में बड़ी भागीदारी का संकल्प भी लिया। इससे पूर्व पूर्वाभ्यास भी किया गया। मौके पर प्रदीप वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, जेके पारित, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रीना सिन्हा, सुषमा श्रीवास्तव, संध्या राय, रागिनी सिन्हा, राखी, दयाशंकर मिश्र, मुकेश सिंह, नरेन्द्र श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह सहित कई शिक्षक थे। उधर, डॉ. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल में निदेशक नरेन्द्र कुमार पंकज व प्राचार्या डॉ. एलोरा नंदी के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं के माध्यम छात्राओं ने जागरूकता का संदेश दिया।

---------------------------------------------

जागरूकता के लिए आज दौड़ेंगे

मानव शृंखला निर्माण की जागरूकता को लेकर 18 जनवरी को अधिकारियों से लेकर आम लोग दौड़ेंगे। शहर में रन फॉर हुमैन चेन कार्यक्रम का आयोजन होगा। मिंज स्टेडियम से लेकर मौनिया चौक, थाना चौक से सेंट जोसेफ स्कूल होते हुए पुरानी चौक, घोष मोड़, अंबेदकर चौक, पोस्टऑफिस चौक से दौड़ते हुए लोग फिर मिंज स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके अलावा जागरूकता को लेकर ‘दूध पीओ, जलेबी खाओ प्रतियोगिता भी होगी।

-----------------------------------

कल होगी पदयात्रा, आएंगे आयुक्त

जागरूकता को लेकर 19 जनवरी को शहर में पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, सामाजिक संगठन, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, शहर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस दिन आयुक्त भी आएंगे। वे भी मानव शृंखला निर्माण को लेकर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, 20 जनवरी को कैंडिल मार्च किया जाएगा। घर-घर जागरूकता भी फैलायी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें