ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजशहर के बंजारी रोड में उचक्कों ने उड़ाए 50 हजार रुपए

शहर के बंजारी रोड में उचक्कों ने उड़ाए 50 हजार रुपए

वारदातहिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के बंजारी रोड में गुरुवार को एक शख्स से उचक्कों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए। मामले में...

शहर के बंजारी रोड में उचक्कों ने उड़ाए 50 हजार रुपए
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 16 Sep 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

शहर के बंजारी रोड में गुरुवार को एक शख्स से उचक्कों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए। मामले में कार्रवाई के लिए पीड़ित शख्स ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि उचकागांव थाने के श्यामपुर गांव के रहनेवाले भिखारी साह अपने भतीजे अनीश गुप्ता के साथ शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई से 50 हजार रुपए निकालने के लिए आए थे। रुपए निकालने के बाद वे उसे झोले में रखकर बाइक पर सवार होकर अपने भतीजे के साथ गांव लौट रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्के पहुंचे और झपटा मारकर झोला उड़ा कर फरार हो गए। झोला उड़ाने के दौरान बाइक पर सवार भिखारी साह व उसका भतीजा बाइक से नीचे सड़क पर गिरकर जख्मी भी हो गए। बावजूद इसके उचक्के रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार व एएसआई राजेश राय समेत अन्य पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें