ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजहाई टेंशन तार के गिरने से 13 एकड़ की गेहूं की फसल स्वाहा

हाई टेंशन तार के गिरने से 13 एकड़ की गेहूं की फसल स्वाहा

जिले के थावे प्रखंड के वृंदावन व शिव स्थान के बीच के चंवर में रविवार की दोपहर अचानक 11 हजार केवीए के बिजली का तार टूट कर गिरने से आग लग...

हाई टेंशन तार के गिरने से 13 एकड़ की गेहूं की फसल स्वाहा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSun, 15 Apr 2018 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के थावे प्रखंड के वृंदावन व शिव स्थान के बीच के चंवर में रविवार की दोपहर अचानक 11 हजार केवीए के बिजली का तार टूट कर गिरने से आग लग गई। अगलगी में 13 एकड़ में लगी गेहूं की पकी फसल जल कर राख हो गई। आग लगते ही किसानों में अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चंवर में जुट गए। आग की लपटे इतनी तेज थी कि फसल के पास पहुंचना मुश्किल था। तेज पछिया हवा के कारण देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। वहीं पूरा इलाका धुंए के गुबार से भर गया। खेत में आग लगने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। लेकिन दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंच सके। अग्निपीड़ित किसानों में बिगू चौधरी, हरदेव चौधरी, चेतमन चौधरी, भिखू चौधरी, संजय यादव,राघव गिरी, विजय गिरी, सुदामा गिरी, उद्धव प्रसाद यादव, रामवेलाश यादव, राजू यादव,भगवान चौधरी,मतिचंद चौधरी सहित अन्य किसान शामिल हैं। खेतों में तैयार फसल के अचानक जलकर राख हो जाने से किसानों में हाय तौबा मची हुई है। खेत में पहुंचे किसान मेड़ पर बैठकर रो रहे थे। उधर, वृंदावन गांव में अचानक हुई अगलगी की घटना से उपेन्द्र मांझी के खेत में रखे 30 गेहूं के बोझ़े जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने पंपसेट चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक गेहूं के बोझे जलकर राख हो चुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें