फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक चयन मुक्त
फुलवरिया। एक संवाददाता। क्षेत्र की गणेश डूमर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरौना में नियोजित शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को पंचायत नियोजन इकाई ने चयनमुक्त कर दिया है। इसकी प्रति नियोजन इकाई ने...

फुलवरिया। एक संवाददाता। क्षेत्र की गणेश डूमर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरौना में नियोजित शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को पंचायत नियोजन इकाई ने चयनमुक्त कर दिया है। इसकी प्रति नियोजन इकाई ने संबंधित शिक्षक को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से भेजते हुए राज्य व जिला अपीलीय प्राधिकार को भी भेज दिया है। नियोजन इकाई के सचिव शिवजी प्रसाद सिंह ने बताया कि संबंधित शिक्षक ने शिक्षा साहित्य सम्मेलन प्रयाग राज उत्तर प्रदेश से मध्यमा उतीर्ण का प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक पद की नौकरी हासिल की थी। चयनमुक्त शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है। इस परिस्थिति मे चयन मुक्त करना न्यायोचित नहीं है।
