ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजभोरे में 18,500 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य

भोरे में 18,500 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य

प्रखंड की सभी 17 पंचायतों में पशुओं को मुंहपका-खुरपका बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे...

भोरे में 18,500 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 25 Nov 2019 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की सभी 17 पंचायतों में पशुओं को मुंहपका-खुरपका बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। कुल 29 हजार 635 पशुओं में से 18 हजार 500 पशुओं को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गत 15 नवम्बर से शुरू होकर 29 नवम्बर तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कुल 17 पंचायतों में से छह पंचायतों में टीका लगाने का कार्य समाप्त भी हो गया है। जबकि छह पंचायतों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की डोमनपुर, जगतौली, बगहवां मिश्र, छठियांव, गोपालपुर व कोरेया पंचायतों में टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हो गया है। जबकि बनकटा जागीरदारी, भोरे, सिसई, लमीचौर, चकरवां खास व हुस्सेपुर में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। इन पंचायतों में टीकाकरण का कार्य समाप्त होने के बाद शेष रकबा, हरदिया,डूमर नरेंद्र, कल्याणपुर व खदही पंचायतों में टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत कुल 11 टीकाकर्मी दरवाजे-दरवाजे जाकर पशुओं को मुंहपका-खुरपका बीमारी से बचाव के टीके लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह बीमारी पशुओं में सबसे अधिक होती है। जिस पशु में यह बीमारी हो जाती है वह धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें