कुचायकोट के 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब
टैबलेट चालू नहीं किए करने पर चौबीस घंटे में मांगा गया जवाबकों और छात्रों की उपस्थिति, साथ ही विद्यालय की सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जाना है। प्रखंड के 38 विद्यालयों...

टैबलेट चालू नहीं किए करने पर चौबीस घंटे में मांगा गया जवाब टैबलेट से शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति दर्ज करना है अनिवार्य कुचायकोट। एक संवाददाता शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में वितरित टैबलेट्स के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, साथ ही विद्यालय की सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जाना है। प्रखंड के 38 विद्यालयों में टैबलेट एक्टिवेशन अभी लंबित है। इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे न केवल टैबलेट को सक्रिय करें, बल्कि उसका नियमित उपयोग भी सुनिश्चित करें।
इसके बावजूद इन विद्यालयों में या तो टैबलेट चालू नहीं किए गए हैं या अपेक्षित कार्य ऑनलाइन नहीं किए जा रहे हैं। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने मंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतनपुरा समेत 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में टैबलेट के माध्यम से शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। इसके अलावा मिड-डे मील, शिक्षण योजनाएं, परीक्षा परिणाम और दैनिक कार्य योजनाएं भी ऑनलाइन दर्ज की जानी हैं। इसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाना, निगरानी को आसान बनाना और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




