Tablet Activation Mandatory for Teacher and Student Attendance in Schools कुचायकोट के 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTablet Activation Mandatory for Teacher and Student Attendance in Schools

कुचायकोट के 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब

टैबलेट चालू नहीं किए करने पर चौबीस घंटे में मांगा गया जवाबकों और छात्रों की उपस्थिति, साथ ही विद्यालय की सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जाना है। प्रखंड के 38 विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 26 Sep 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
कुचायकोट के 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब

टैबलेट चालू नहीं किए करने पर चौबीस घंटे में मांगा गया जवाब टैबलेट से शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति दर्ज करना है अनिवार्य कुचायकोट। एक संवाददाता शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में वितरित टैबलेट्स के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, साथ ही विद्यालय की सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जाना है। प्रखंड के 38 विद्यालयों में टैबलेट एक्टिवेशन अभी लंबित है। इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे न केवल टैबलेट को सक्रिय करें, बल्कि उसका नियमित उपयोग भी सुनिश्चित करें।

इसके बावजूद इन विद्यालयों में या तो टैबलेट चालू नहीं किए गए हैं या अपेक्षित कार्य ऑनलाइन नहीं किए जा रहे हैं। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने मंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतनपुरा समेत 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में टैबलेट के माध्यम से शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। इसके अलावा मिड-डे मील, शिक्षण योजनाएं, परीक्षा परिणाम और दैनिक कार्य योजनाएं भी ऑनलाइन दर्ज की जानी हैं। इसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाना, निगरानी को आसान बनाना और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।