ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजछात्रों ने इक्कीस फुट ऊंचाई पर लगाई गई दही हांडी को फोड़ा

छात्रों ने इक्कीस फुट ऊंचाई पर लगाई गई दही हांडी को फोड़ा

प्रखंड के करवतही बाजार के आर्या द स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भगवान श्री कृष्ण के छठियार के अवसर पर छात्रों ने 21 फुट ऊंची दही-हांडी को...

छात्रों ने इक्कीस फुट ऊंचाई पर लगाई गई दही हांडी को फोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 30 Aug 2019 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के करवतही बाजार के आर्या द स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भगवान श्री कृष्ण के छठियार के अवसर पर छात्रों ने 21 फुट ऊंची दही-हांडी को फोड़ा। कार्यक्रम में दर्शकों की काफी भीड़ जुटी रही। हांडी फोड़ने के लिए मानव मीनार बनाने में धीरज कुमार, मिर्जवान अंसारी, शाहिल अंसारी, कैफ अंसारी, अभिरंजन कुमार, गोविंद कुमार, रिशु कुमार सोनी, आशीर्वाद पाण्डेय, आफताब अंसारी, आदित्य पाण्डेय, इमरान, दिवाकर व आशीष आदि की मुख्य भूमिका रही। मौके पर अशोक कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्र, प्राचार्य पुनीता कुमारी, शिक्षिका ब्यूटी कुमारी, पम्मी कुमारी, ओंकार पाण्डेय सुधीर तिवारी धनंजय ओझा, गणेश पाण्डेय, रमेश यादव आदि उपस्थित थे। रतनपुरा में कृष्ण छठियार के बाद बाल भोज का आयोजन किया गया। वहीं सासामूसा स्थित त्यागी आश्रम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर सिरिसिया पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें