उचकागांव में इंटर के छात्र को गोली मार कर किया जख्मी
पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है छापेमारी कुमार से शुक्रवार को सदर अस्पताल में पूछताछ करते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार गोपालगंज सदर,एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा हाईस्कूल में...

पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है छापेमारी घटना के कारणों का नहीं चल सका है अब तक पता गोपालगंज सदर,एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा हाईस्कूल में शुक्रवार को फॉर्म भरने गए इंटर के छात्र को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। उचकागांव थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र व 11 वीं का छात्र सत्यम कुमार शुक्रवार दोपहर पंजीयन फॉर्म भरने के लिए स्कूल गया था।
फॉर्म भरने के बाद जैसे ही वह स्कूल से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में उसके बाएं पैर की जांघ में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्र-छात्राएं और शिक्षक इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बाद में पहुंचे लोगों ने घायल छात्र सत्यम कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सब इंस्पेक्टर आशिक रसूल खान के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पूर्व का कोई विवाद को इसका कारण हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




