ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजसेविका बहाली के लिए आयोजित आम सभा में मारपीट

सेविका बहाली के लिए आयोजित आम सभा में मारपीट

स्थानीय थाने के सिसवनिया प्राइमरी स्कूल में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए आयोजित आम सभा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़...

सेविका बहाली के लिए आयोजित आम सभा में मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 15 Feb 2020 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

उचकागांव। स्थानीय थाने के सिसवनिया प्राइमरी स्कूल में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए आयोजित आम सभा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। बताया जा रहा है कि थाने के सिसवनिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 पर सेविका आरती देवी के आसमयिक मृत्यु के पश्चात रिक्त हुए सीट पर बाल विकास परियोजना के द्वारा बहाली की प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें गांव के पांच महिलाओं द्वारा आवेदन दिया गया था। विवाद हो जाने के बाद 80 वर्षीय वृद्ध रामबली पांडेय और उनके पुत्र 15 वर्षीय पोते आयुष कुमार पांडेय को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें