Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSpecial Train for Kumbh Mela from Thave to Jhusi Starting January 12

थावे से बारह जनवरी से चलेगी प्रयागराज कुंभ मेला के लिए विशेष ट्रेन

- थावे से झूसीजंक्शन के बीच छह फेरे चलेगी कुंभ मेला विशेष ट्रेन - झूसी जंक्शन से 13 जनवरी को पहली बार रवाना होगी ट्रेन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 9 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि थावे-मशरक -छपरा रेलखंड पर कुंभ मेला के लिए विशेष ट्रेन आगामी 12 जनवरी से चलेगी। विशेष ट्रेन का परिचालन थावे जंक्शन से झूसी जंक्शन के बीच छह फेरे में किया जाएगा। दोनों ओर से ट्रेन चलाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। पहली दफा उक्त ट्रेन का परिचालन थावे जंक्शन से 12 जनवरी को तो झूसी जंक्शन से 13 जनवरी को शुरू होगा। थावे जंक्शन से यह विशेष ट्रेन 13 जनवरी, 25 फरवरी, 03 फरवरी, 11 फरवरी व 25 फरवरी को खुलेगी। झूसी जंक्शन से इस ट्रेन का परिचालन 14 जनवरी, 03 फरवरी, 04 फरवरी, 12 फरवरी व 26 फरवरी को होगा। ट्रेन में सामान्य कोटि के 14 व एसएलआरडी के दो डब्बे सहित कुल 16 डब्बे लगाए जाएंगे। थावे जंक्शन से झूसी के बीच चलने वाले इस विशेष ट्रेन से जिले के लोग प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आसानी से यात्रा कर सकेंगे। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रुकते हुए झूसीकी यात्रा करेगी। विशेष ट्रेन में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ, जीआरपी के अलावे जिला पुलिस को भी इस विशेष ट्रेन पर नजर रखने को कहा गया है। --------- थावे-झूसी विशेष ट्रेन की समय सारिणी थावे जंक्शन से मशरक होकर झूसी तक चलने वाली विशेष ट्रेन का रेलवे ने समय सारिणी निर्धारित कर दी है। पहली बार विशेष ट्रेन संख्या 05163 थावे जंक्शन से शाम 3:30 बजे खुलेगी । यह ट्रेन गोपालगंज 3:43 बजे, मांझागढ़ 3:58 बजे, रतनसराय 4:13 बजे, सिधवलिया 4:31 बजे, दिघवा दुबौली 4:48 बजे, व राजापट्टी 5:08 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन मशरक, शामकौरिया, मढ़ौरा, पटेहरी, खैरा, छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन, सुरेमनपुर, सहतवार, बांहडिह, बलिया, फेफना, छिडवारा, करीमुद्दीनपुर, युसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी सीटी, वाराणसी, बनारस, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, हंडिया होते हुए अगले दिन दोपहर 2:45 बजे झूसी जंक्शन पहुंचेगी। डाउन साइड से पहली बार विशेष ट्रेन संख्या 05164 झूसीजंक्शन से 13 जनवरी को सुबह 10:00 बजे खुलेगी। इसके बाद यह विशेष ट्रेन हंडिया, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, बनारस, वाराणसी, वाराणसी सीटी, औडिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, करीमुद्दीपुर, छिडवारा, फेफना, बलिया, बांहडीह, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, मढौरा, शामकौरिया, मशरक होते हुए शाम 6:21 बजे राजापट्टी, 6:35 बजे दिघवादुबौली, 6:51 बजे सिधवलिया, 7:05 बजे रतनसराय, 7:17 बजे मांझागढ़, 7:28 बजे गोपालगंज व रात 8:30 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें