सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित डेमू विशेष ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू
यात्री जनता की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने शुरू किया ट्रेन का परिचालन पंचदेवरी से फुलवरिया,हथुआ,सीवान व छपरा होकर सोनपुर तक चलेगी...

यात्री जनता की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने शुरू किया ट्रेन का परिचालन
पंचदेवरी से फुलवरिया,हथुआ,सीवान व छपरा होकर सोनपुर तक चलेगी ट्रेन
गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा जिले के पंचदेवरी से लेकर सोनपुर तक अनारक्षित डेमू विशेष ट्रेन का परिचालन गुरुवार को शुरू कर दिया गया। गुरुवार को इस ट्रेन संख्या 05241 को सोनपुर से पंचदेवरी तक चलाया गया। अब यह ट्रेन गाड़ी संख्या 05242 बनकर शुक्रवार को पंचदेवरी से से फुलवरिया,हथुआ,सीवान व छपरा आदि रेलवे स्टेशन होकर सोनपुर तक जाएगी। इसके साथ ही यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित होगी। वहीं ट्रेन का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों में खुशी की लहर है। कई यात्रियों ने गुरुवार को इसमें सवार होकर अपने गंतव्य की यात्रा भी की। जिले के यात्री इस ट्रेन के सहारे सोनपुर पहुंचकर पटना भी जा सकेंगे। जिससे व्यवसायी वर्ग सहित छात्र-छात्राओं, कार्यालयों व कोर्ट के कामकाजी लोगों सहित आम यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वाराणसी रेल मंडल के जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह गाड़ी में डेमू रेक से चलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अगली सूचना तक लगातार चलेगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।
---------
सोनपुर से पंचदेवरी तक ऐसे होगा परिचालन
ट्रेन संख्या 05241 प्रतिदिन सोनपुर से 16.50 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 17.00 बजे, नयागांव से 17.10 बजे, सीतलपुर से 17.17 बजे, दिघवारा से 17.23 बजे, अवतारनगर से 17.30 बजे, बड़ागोपाल से 17.50 बजे, डुमरी जुआरा से 17.56 बजे, गोल्टडेनगंज से 18.35 बजे, छपरा कचहरी से 19.00 बजे, छपरा से 19.19 बजे, टेकनिवास से 19.28 बजे, कोपा सम्होता से 19.36 बजे, दाउदपुर से 19.44 बजे, एकमा से 19.52 बजे, महेन्द्रनाथ से 19.58 बजे, चैनवा से 20.03 बजे, दुरौंधा से 20.11 बजे, पचरूखी से 20.21 बजे, सीवान से 20.45 बजे, सीवान कचहरी से 20.52 बजे, अमलोरी सरसर से 21.03 बजे, हथुआ से 21.18 बजे, लेन बाजार हाल्ट से 21.39 बजे, सलार खुर्द से 21.45 बजे, फुलवरिया से 21.52 बजे व बथुआ बाजार हाल्ट से 21.57 बजे छूटकर पंचदेवरी हाल्ट 22.10 बजे पहुंचेगी।
--------------
पंचदेवरी से सोनपुर तक ऐसे होगा परिचालन
ट्रेन संख्या 05242 प्रतिदिन पंचदेवरी हाल्ट से 06.15 बजे प्रस्थान कर बथुआ बाजार हाल्ट से 06.32 बजे, फुलवरिया से 06.40 बजे, सलार खुर्द 06.47 बजे, लेन बाजार हाल्ट से 06.53 बजे, हथुआ से 07.20 बजे, अमलोरी सरसर से 07.33 बजे, सीवान कचहरी से 07.42 बजे, सीवान से 08.00 बजे, पचरूखी से 08.09 बजे, दुरौंधा से 08.18 बजे, चैनवा से 08.28 बजे, महेन्द्रनाथ हाल्ट से 08.33 बजे, एकमा से 08.40 बजे, दाउदपुर से 08.49 बजे, कोपा सम्होता से 09.15 बजे, टेकनिवास से 09.25 बजे, छपरा से 09.50 बजे, छपरा कचहरी से 10.06 बजे, गोल्डेनगंज से 10.21 बजे, डुमरी जुआरा से 10.27 बजे, बड़ागोपाल से 10.33 बजे, अवतारनगर से 10.42 बजे, दिघवारा से 10.50 बजे, सीतलपुर से 10.57 बजे, नयागांव से 11.05 बजे तथा परमानन्दपुर से 11.12 बजे छूटकर सोनपुर से 11.40 बजे पहुंचेगी।
