कागजात सही पाए जाने के बाद चांदी को पुलिस ने किया मुक्त
- शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान बरामद की गई थी चांदी बलथरी चेकपोस्ट पर एक वाहन से जब्त किए गए चांदी के जेवर को कागजात की जांच के बाद मुक्त कर दिया गया। जांच के क्रम में चांदी का वजन व जीएसटी कागजात...

- शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान बरामद की गई थी चांदी
- 141 किलो चांदी के साथ दो युवकों को लिया गया था हिरासत में
कुचायकोट। एक संवाददाता
स्थानीय थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर एक वाहन से जब्त किए गए चांदी के जेवर को कागजात की जांच के बाद मुक्त कर दिया गया। जांच के क्रम में चांदी का वजन व जीएसटी कागजात सही पाया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को चेकपोस्ट पर जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 141 किलो चांदी के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया था। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, वाणिज्य विभाग के बलिराम प्रसाद व पदाधिकारियों की देखरेख में जब्त की चांदी के कागजात की घंटों जांच की गई। हिरासत में लिए गए यूपी के आगरा के रंजीत सिंह व एक चालक शामिल था। जेवर के साथ हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया था कि वह चांदी यूपी के आगरा से लेकर आ रहे थे। जिसे पूर्वी चंपारण के खजुरिया पहुंचाना था। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कागजात सही पाने के बाद चांदी व हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को मुक्त करा दिया गया।
