जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कुचायकोट प्रखंड में संचालित 39 पीडीएस दुकानों के डीलरों से शो कॉज किया गया। सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने शो कॉज किया है। डीलरों पर कम राशन वितरण व स्टॉक में गड़बड़ी करने आदि का आरोप है। एमओ विनय कुमार ने बताया कि शो कॉज का संतोषपद्र जवाब नहीं देनेवाले डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी।
अगली स्टोरी