निमुइयां फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
मांझागढ़ के निमुईयां गांव में गाड़ी खड़ा करने के विवाद में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपित गर्जन यादव को गिरफ्तार किया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए, जिसमें एक की हालत गंभीर है। आरोपित को...
मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के निमुईयां गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में हुई फायरिंग मामले के दूसरे दिन पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपित माघी निमुइयां का गर्जन यादव है । ज्ञात हो कि बुधवार की शाम गाड़ी खड़ा करने के विवाद में हुई फायरिंग में एक ही गांव के तीन लोग घायल हो गए थे । जिसमें एक की हालत गंभीर है। उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले में गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । यहां बता दें कि इस मामले में बीरबल यादव , हृदया यादव , पन्नालाल यादव सहित कुल ग्यारह लोगों पर रमेश यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।