Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSerious Accident Involving Two Youths in Gopalganj Unknown Vehicle Hits Bikers

शहर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र सहित दो घायल

गोपालगंज में शनिवार की शाम बंजारी और अरार मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। एक युवक कुचायकोट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 10 Aug 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
शहर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र सहित दो घायल

-नगर थाने के बंजारी और अरार मोड़ पर शनिवार की देर शाम हुई दुर्घटना -सड़क किनारे जख्मी अवस्था में देख लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर के बंजारी व अरार मोड़ पर स्थित ओवरब्रिज के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आसपास मौजूद लोगों की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद दोनों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल एक युवक कुचायकोट थाने के माधोमठ गांव निवासी अभिषेक कुमार है।

जबकि ,दूसरा सीवान जिले के धनु कुमार सोनी है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने के बंजारी चौक के समीप कुचायकोट का अभिषेक घर से ससुराल पत्नी को लाने जा रहा था। तभी एनएच 27 पर बंजारी चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे दो युवक अस्पताल पहुंचाए। जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं, दूसरी घटना में सीवान जिले के निवासी बीए के छात्र धनु कुमार सोनी बहन के घर गोपालगंज आया था। जिसे अरार मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लग गई। जख्मी हालत में वह सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। जिसे देख रास्ते से जा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। जहां से डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।