ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकबड्डी व एथलेटिक्स में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

कबड्डी व एथलेटिक्स में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

शहर के मिंज स्टेडियम में मंगलवार को जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया...

कबड्डी व एथलेटिक्स में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 07 Jan 2020 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मिंज स्टेडियम में मंगलवार को जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी व एथलेटिक्स में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में जिले के सभी 14 प्रखंडों से चयनित होकर आए प्रतिभागियों के बीच कई मुकाबले खेले गए। अंडर 19 बालक कबड्डी में हाई स्कूल मुखीराम थावे की टीम विजेता व डीडी हाई स्कूल शेर की टीम उपविजेता रही। अंडर 19 बालिका कबड्डी में गांधी स्मारक हाई स्कूल भोरे की टीम विजेता व मुड़ा मकसूदपुर स्कूल की टीम उपविजेता रही। अंडर 14 बालिका में गांधी स्मारक हाई स्कूल भोरे की टीम विजेता व एसएस बालिका स्कूल की टीम उपविजेता बनी। अंडर 19 बालिका में भी हाई स्कूल भोरे की टीम विजेता व डीडी हाई स्कूल शेर की टीम उपविजेता बनी। इसके बाद एथलेटिक्स के अंडर 19 बालक के 100 मीटर रेस में हाई स्कूल जादोपुर के प्रमोद कुमार व अंडर 14 में असगर अली प्रथम स्थान पर रहे। अंडर 19 बालिका 100 मीटर रेस में अमीषा कुमारी, अंडर 17 में अंकु कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। अंडर 14 बालिका लांग जंप में रूपा कुमारी व अंडर 17 में अंकु कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। अंडर 19 बालिका हाई जंप में अनीषा कुमारी, अंडर 14 में सलोनी कुमारी व अंडर 17 में अंकु कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। इसके अलावा अंडर 19 बालिक वर्ग के लांग जंप में अफरोज आलम,अंडर 17 में दिनेश कुमार प्रथम स्थान पर रहें। जबकि अंडर 14 हाई जंप में प्रदीप कुमार व अंडर 17 में आशुतोष कुमार प्रथम स्थान पर रहें। मैच के बाद खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया। खेल विभाग के शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में मैच खेले गए। मौके पर शारीरिक शिक्षक डॉ. रमण कुमार, राजीव कुमार सिंह, ज्योतिभूषण सिंह, दिनेश प्रसाद, अजय मिश्रा, सतीश मिश्रा, माधव ठाकुर,अशोक सिंह व रमेश चौबे आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें