ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजस्कूल में अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने जताया विरोध प्रदर्शन

स्कूल में अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने जताया विरोध प्रदर्शन

प्रखंड के राममनोहर लोहिया प्लस टू स्कूल महम्मदपुर टेकनिवास में सोमवार को कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने विरोध -प्रदर्शन...

स्कूल में अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने जताया विरोध प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 24 Sep 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के राममनोहर लोहिया प्लस टू स्कूल महम्मदपुर टेकनिवास में सोमवार को कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने विरोध -प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लगाते हुए धरना भी दिया। अभिभावकों का कहना था कि रजिस्ट्रेशन व फार्म भरने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जाती है। स्कूल में पंखा नहीं चलता है, जिससे गर्मी में छात्रों को परेशानी होती है। स्कूल प्रबंधन की उदासीनता के कारण पिछले तीन वर्षों से हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को पोशाक, छात्रवृति और साइकिल योजना का लाभ नहीं मिला। उक्त आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे सिधवलिया सीओ उमेश पर्वत व महम्मदपुर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर अभिभावकों को शांत कराया। साथ ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उधर, स्कूल की प्रभारी हेडमास्टर मंजू कुमारी ने बताया कि पूर्व हेडमास्टर अरविंद कुमार पांडेय ने जो प्रभार दिया है उसमें वित्तीय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिला है। इससे उक्त मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसपर सीओ ने पूर्व हेडमास्टर को शीघ्र ही स्कूल का संपूर्ण प्रभार सौंपने का निर्देश दिया। प्रभारी हेडमास्टर ने कहा कि पूर्ण प्रभार मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें