ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजमानव शृंखला बनाकर स्कूली बच्चों ने दिया सम्पूर्ण टीकाकरण का संदेश

मानव शृंखला बनाकर स्कूली बच्चों ने दिया सम्पूर्ण टीकाकरण का संदेश

जिले के कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय मटिहनिया में शनिवार को स्कूली बच्चों ने सघन मिशन इन्द्रधनुष के लिए रैली निकाल व मानव शृंखला बनाकर बच्चों ने प्रतिरक्षण के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की...

मानव शृंखला बनाकर स्कूली बच्चों ने दिया सम्पूर्ण टीकाकरण का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 01 Feb 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। जिले के कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय मटिहनिया में शनिवार को स्कूली बच्चों ने सघन मिशन इन्द्रधनुष के लिए रैली निकाल व मानव शृंखला बनाकर बच्चों ने प्रतिरक्षण के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की अपील की। बता दें कि आगामी 3 फरवरी से नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के तीसरे चरण की शुरूआत होगी। इस अभियान के तहत 2 साल तक के 1689 बच्चों व 215 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर समुदायस्तर पर विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ प्राचार्य उदयभान ने हरी झंडी दिखाकर किया। जागरूकता रैली में यूनिसेफ के बीएमसी मुकेश कुमार, बीएचएम अजित कुमार, शिक्षक संजय राम, चंदेश्वर कुमार सिंह, चंद्रनारायण प्रसाद साह, शिक्षिका सुनिता कुमारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें