ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजजादोपुर बाजार से 7680 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जादोपुर बाजार से 7680 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान 7680 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया...

जादोपुर बाजार से 7680 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 17 Nov 2018 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान 7680 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर जादोपुर थाने के जादोपुर मौजे गांव के रामप्रवेश सिंह है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते बड़ी शराब की खेप शहर में पहुंचने वाली है। सूचना मिलने के साथ ही उन्होंने निरीक्षक उत्पाद दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच करने के लिए भेज दिया। टीम के सदस्य अभी वाहनों की जांच ही कर रहे थे कि यूपी के तरफ से एक पीकअप वाहन आती हुई दिखाई दी। उत्पाद पुलिस ने शहर के आधार पर पीकअप वाहन को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख पिकअप चालक ने रूकने की बजाय वाहन और तेज कर दी। उत्पाद पुलिस ने भी पिकअप वाहन का पीछा करना शुरू किया। बाद में पिकअप वाहन को जादोपुर बाजार के समीप पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब पिकअप वाहन की जांच की तो उसमें यूपी निर्मित क्रेजी रोमियो ब्रांड की 160 कार्टन शराब बरामद हुई। शराब मिलते ही उत्पाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर उत्पाद पुलिस के समक्ष यूपी से शराब लेकर शहर के ब्लॉक मोड़ जाने की बात स्वीकार की है। छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक हरिलाल के अलावे भारी संख्या में उत्पाद पुलिस व सैप के जवान थे। उधर, उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट से शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में गोपालपुर थाने के छतरपट्टी गांव के रमेश सिंह, विनोद सिंह, हरेन्द्र रावत तथा शेषनाथ यादव शामिल हैं। उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग यूपी से शराब पीकर आ रहे थे। ब्रेथएलेनाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीए होने की पुष्टी की गई है। पकड़े गए सभी पियक्कड़ों खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें